हर हफ्ते एक बार सांप उन्हें डंसता है
फतेहपुर के सौरा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय विकास दुबे का मामला बेहद अजीबोगरीब है. पिछले 30 दिनों में उन्हें 5 बार सांप काट चुका है. हर हफ्ते एक बार सांप उन्हें डंसता है और वे अस्पताल में भर्ती होते हैं
फतेहपुर के सौरा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय विकास दुबे का मामला बेहद अजीबोगरीब है. पिछले 30 दिनों में उन्हें 5 बार सांप काट चुका है. हर हफ्ते एक बार सांप उन्हें डंसता है और वे अस्पताल में भर्ती होते हैं. विकास बताते हैं कि 2 जून की रात को पहली बार सांप ने उन्हें काटा था. उस समय वे बिस्तर से उतर रहे थे. परिजन उन्हें तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां दो दिन बाद वे ठीक होकर घर लौट आए. शुरुआत में परिजनों को लगा कि यह कोई सामान्य घटना है. लेकिन, इसके बाद 10 जून, 17 जून, 22 जून और 28 जून को भी उन्हें सांप ने काटा. हर बार वे अस्पताल में भर्ती होते और ठीक होकर घर लौटते.