छापामार कार्यवाही में पुलिस टीम ने एक शख्स को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में ंअसलाह हुए बरामद
कन्नौज,समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जिले की पुलिस बेहद सतर्क है। एसपी के निर्देशन में संदिग्धों, अराजकतत्वों, हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। एसओजी व छिबरामऊ थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। छापामार कार्यवाही में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में असलाह बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक कमल भाटी एवं छिबरामऊ कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह को विगत 29 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम अकबरपुर स्थित पुराना खंडहर के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है। मुखबिर की सूचना पर उक्त पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबन्दी कर छापा मारा। छापामार कार्यवाही के दौरान एसओजी व छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस टीम ने यहां से दो दर्जन अवैध असलहे एवं असलाह बनाने वाले उपकरण बरामद कर लिये। वहीं एक शख्स पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 04 अदद रायफल 315 बोर, 01 अदद बंदूक देसी 12 बोर, 04 अदद पौनिया 315 बोर तथा 14 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद तमंचा अधबना 315 बोर एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। वहीं मौके से पकड़ा गया अभियुक्त जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम जैतपुर का निवासी है। पूछताछ के दौरान उसने अपने फरार साथी का नाम ब्रजेश शर्मा निवासी ग्राम भरगैन जिला कासगंज बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
( प्रमोद दुबे )