फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार यादव की पत्नी प्रियंका (30) अपने आवास में मंगलवार को सुबह लगभग ६:१७ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचेतावस्था में पाई गई। जब प्रदीप कुमार ने प्रियंका को घर में बेसुध देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी और पत्नी को लेकर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार सिपाही प्रदीप कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। मंलगवार को सुबह उन्होंने कमरे में अपनी पत्नी को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जिस पर वह तुरन्त उसे लोहिया लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक नेे उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद उपनिरीक्षक सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहालृ पुलिस मामले की जांच कर रही है कि प्रियंका की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस सिपाही प्रदीप कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रियंका की अचानक हुई मौत से पुलिस लाइन में शोक का माहौल है। पुलिस इस मामले को हर दृष्टिकोण से जांच रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
