शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री आवास की किश्त में से पैसा न देने पर पुत्रों ने मां के साथ मारपीट कर दी और जानमाल की धमकी देने पर पीडि़त मां ने थाने पहुंचकर अपने पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर निवासी रामा देवी पत्नी स्वर्गीय आशाराम ने अपने पुत्र धीर सिंह तथा झांगड़ी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका आवास स्वीकृत हुआ है। आवास की पहली किस्त आने पर पीडि़ता ने निर्माण सामग्री खरीद ली। इस बात से नाराज दोनों पुत्रों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता का आरोप है कि उसके पुत्र उससे खर्चे के लिए रुपये मांगते है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वसन दिया।