Headlines

सपा का सत्ता पक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

पार्टी पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों ने सत्ता पक्ष पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों ने इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मिल्कीपुर में मतदान पांच फरवरी को होना है।सत्ता पक्ष की तरफ से आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उलघंन हो रहा है।जानकारी मिली है कि मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों और चुनाव में लगे हुए कर्मचारियो की ड्यूटी जो मतदान में लगाई जा रही है वे भारतीय जनता पार्टी के या तो पदाधिकारी रहे हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी के सगंठन से उनके सम्बन्ध है।सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से जिन जिन नामों की सूची दी जा रही है,उन्हीं को चुनाव के दिन पीठासीन अधिकारी/सरकारी कर्मचारी के रूप में डयूटी पर लगाया जा रहा है।पीठासीन अधिकारियों व डयूटी पर लगे कर्मचारियों में अनुसूचित जाति,पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक लोगों को डयूटी में नहीं लगाया जा रहा है,जो चुनाव अचार संहिता के निर्देशों के प्रतिकूल है।ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि अच्छा होगा कि 2024 में सम्पन्न हुए 54- लोकसभा फैजाबाद के चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों अथवा वर्ष-2022 के विधानसभा के चुनाव में जिन पीठासीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यदि सेवानिवृत नहीं हुए हैं,उनको चुनाव डयूटी में लगाया जाए।आरोप लगाया गया है कि बीएलओ द्वारा जो पर्ची मतदान के लिए वितरित की जा रही है,वह बहुत ही सीमित है। यहां तक की जहां पर नौ सौ मतदाता है वहां अभी तक मात्र सौ पर्ची ही पहुंच पाई है। साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को चिह्नित कर उनके मत पर्चियों को रोक लिया गया है।ज्ञापन सपने वालों में सांसद अवधेश प्रसाद,जिला महासचिव बख़्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,पार्टी प्रवक्ता राकेश यादव,अधिवक्ता शावेज जाफरी,अरौनी पासवान, छोटेलाल यादव,प्रवीण सिंह, मिर्जा सनी,शाहबाज लकी,अनस खान आदि मौजूद रहे।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *