फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना व प्रदेश सचिव मतीन खान ने अपने साथियों के साथ ईवीएम की निगरानी की। अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करते हुए रोस्टर के अनुसार मंगलवार को मण्डी में ईवीएम की निगरानी की और कैमरे की नजर से एलईडी पर पूरे दिन सुरक्षा की जानकारी ली। साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स द्वारा ईवीएम की निगरानी की जा रही है। वहीं सपा नेता भी मण्डी में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर निगरानी कर रहे है। इस मौके पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी व अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान, अखिल कठेरिया के अलावा अमन वर्मा, रोहित यादव, प्रताप यादव, जितेंद्र सिंह, विकास राठौर, बृजेंद्र कुमार, फुरकान अहम, शिव शंकर शर्मा, जमील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।