करहल से सपा आगे, BJP उम्मीदवार पीछे

15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. जिन 48 सीटों पर उपचुनाव हुए उसमें यूपी की 9 विधानसभा सीटें और केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके भाई राहुल गांधी करते थे. उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे.

करहल सीट पर सपा आगे

मैनपुरी की करहल सीट पर ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो गई है। प्रथम चरण की गणना के बाद सपा 800 वोटों से आगे चल रही है। सपा के तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पिछड़ गए हैं।

फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी आगे

प्रयागराज की फूलपुर सीट से पहले राउंड में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। सपा के मुज्तबा को 2400 मत मिले हैं। भाजपा के दीपक को 2137 वोट प्राप्त हुए हैं। बसपा प्रत्याशी को 399 मत मिले।

खैर सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. सुरेंद्र दिलेर को 3443 वोट मिले हैं, जबकि सपा की चारू केन को 1738 वोट मिले हैं. बीएसपी के डॉ. पहल सिंह को 748 वोट मिले हैं.

सीसामऊ में सपा तो मझवां में बीजेपी की बढ़त

सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सपा की नसीम सोलंकी को 4684 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले हैं. वहीं मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता ने सपा की ज्योति बिंद पर 1457 वोटों की बढ़त बनाई है.

सपा ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल

सपा ने शुरुआती रुझान पर सवाल उठाए हैं. सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग बताएं कि काफी देर से चुनावी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा ? क्या भाजपा सत्ता के इशारे पर आपके द्वारा भाजपा से मिलीभगत करके किसी धांधली की साजिश है ? क्या जनता अपने अधिकार और जनमत की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी तभी आप को समझ में आएगा ? जनमत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए महोदय इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे क्यों कि अब बेईमान चुनाव आयोग भी जनता के निशाने पर है ,जनता भी चुनाव आयोग की बेईमानी को समझ रही है और जनता बेहद गुस्से में है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *