फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी आवास विकास स्थित कार्यालय पर महर्षि कश्यप एवं राजा निषादराज की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी सदियों से यह परंपरा रही है कि हम ऋषियों और मुनियों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का अनुसरण करते रहे हैं। हमें उनके पथ पर चलकर समाज को बुराइयों से दूर रखना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके यादव, रामबाबू यादव, कश्मीर सिंह, अनिल यादव, श्रीपाल सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, एमपी सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, नंदकिशोर दुबे वंदे मातरम, सर्वेश कुमार, छोटे सिंह यादव, शंभू दयाल, शिवम शर्मा, अखिल कठेरिया आदि मौजूद रहे।