Headlines

अवैध वसूली करने वाले सिपाही के खिलाफ सपा नेता ने कार्यवाही की मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन सपा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा शाहजहांपुर से लौटते समय टै्रक्टर ट्राली में गाड़ी टकरा गयी। जिससे वह बाल-बाल बच गये। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सिपाही विजेन्द्र कुमार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में दर्शाया कि बीते दिन शाहजहांपुर से लौटते समय भूसा लदी टै्रक्टर ट्राली को सिपाही विजेन्द्र कुमार ने रोंक लिया और उससे सुविधा शुल्क लेने लगे, तभी पीछे से आ रहे राघवदत्त मिश्रा की कार टै्रक्टर ट्राली से टकरा गयी। उन्होंने जब सिपाही से नाम पूछा तो उसने विजेन्द्र कुमार बताया। ऐसे में किसान अपनी जीविका चलाने के लिए भूसा बेंचने आता है और चंद पैसों की लालच में पुलिस कर्मी गाड़ी रोकर अवैध वसूली करते है। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सपा नेता ने कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर युनूस अंसारी, अफजाल, अमित यादव, सत्यम अवस्थी, डा0 शिवम अवस्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *