फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर में राघव दत्त मिश्रा द्वारा शिविर लगाकर जनता की समस्यायें सुनी जा रही थी। जन सुनवाई के दौरान नगर पालिका से संबंधित आई समस्याओं को लेकर महानगर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल ने 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया गया कि अढ़तियान मोहल्ले में हनुमान मंदिर के पास रह रहे राजू बाथम के मकान के पास लगा हैण्डपंप खराब है। उसे रिबोर कराया जाये। न्यामत खां मोहल्ला में बाल्मीकि मंदिर के पास पाइप लाइन टूटी है व गड्ढे है, उन्हे ठीक कराया जाये। कई मोहल्लों में झाडू नहीं लग रही है। उसे नियमित लगवाया जाये। मैन रोड पर अलाव की जरुरत है सर्दी को देखते हुए सूखी लकड़ी डलवायी जाये। नगर में मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैल रही है। नालियों में फॉगिंग मशीन से छिडक़ाव कराया जाये। नगर में व्याप्त आवारा कुत्ते व बंदरों का आतंक है, दुर्घटनायें हो रही है। कुत्तों एवं बंदरों को पकडक़र बाहर छुड़वाया जाये। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद, रजत क्रांतिकारी, कुलदीप भारद्वाज, अफसर खान, अर्चित मिश्रा, उरुज खान, शिव अवस्थी, आदित्य मिश्रा, अमित, जयवीर सिंह, रवि बाल्मीकि, सारिक अली, अतुल वर्मा, मोहित पाल, ताहिद, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।