संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और दो बाउंसर वसीम व सलमान के खिलाफ बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
संभल. बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. सांसद बर्क के घर पर इस वक अंधेरा छाया हुआ है. कुछ छोटी लाइट ही इंवर्टर से जल रही हैं. कनेक्शन काटने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके से निकल गए हैं. इस बीच बिजली विभाग के जेई ने सांसद पिता मम्लूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ नखासा थाने में धमकाने की लिखित तहरीर दी है. तीन दिन पहले बिजली विभाग की टीम ने दीपा सराय मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान सांसद के घर पर भी चेकिंग की गई थी. विभाग ने पुराने मीटर को हटाते हुए नया समृत मीटर लगाया था. इसके बाद गुरुवार को सुबह-सुबह भारी फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम फिर मौके पर पहुंची और लोड जांचा. इस दौरान संभल सांसद के घर पर 16480 किलोवाट का लोड मिला, जबकि कनेक्शन 2 किलोवाट का है. इसके बाद बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी की तरफ से नखासा थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट सांसद के खिलाफ दर्ज करवाई गई. बता दें कि सपा सांसद के घर पर पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली की खपत नहीं हुई थी. जबकि उनके घर में बिजली के सभी उपकरण इस्तेमाल हो रहे थे.
सरकार बदलेगी तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे
बिजली एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने नखासा थाने में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और उनके दो बाउंसर वसीम व सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया कि घर में बिजली उपकरणों की जांच करते समय के सांदस के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। कहा कि हमे बेइज्जत कर रहे हो, वीडियो तुम्हारी भी बन रही है। तुम हमारी एफआईआर कर दो हम तुम्हारी कराएंगे। सबका समय एक जैसा नही रहता है। सरकार बदलेगी तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे।