उन्नाव,समृद्धि न्यूज। आगामी रमजान, नवरात्र और ईद*को लेकर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में रविवार को *पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ *मुख्य बाजार और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की गयीं।
इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी।
सुरक्षा को लेकर क्या हैं प्रशासन की तैयारियां?
– संवेदनशील इलाकों में पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग
– भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
– शांति समिति की बैठकों के जरिए समुदायों से समन्वय
– सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों पर कड़ी निगरानी
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है।