Headlines

एक पेड़ मां के नाम के तहत होमगार्ड जिला कार्यालय में एसपी ने किया वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत फतेहगढ़ जिला कार्यालय होमगार्ड परिसर में एसपी ने वृक्षारोपण कर होमगार्ड जवानों को वृक्ष वितरित किये।
सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला कार्यालय होमगार्ड परिसर में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने वृक्षारोपण किया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, स्वच्छ पर्यावरण तथा संतुलन हेतु वृक्ष लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करना आवश्यक है। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में पृथ्वी पर निवासरत सभी को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। इसी के साथ पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़ पौधे फल और छाया देते हैं। वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौजूद होमगार्डों को पौधे वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *