लखनऊ। संसद में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की से फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करते हुए वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने मुकेश राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी भी की है।
कुछ लोगों की ज़िंदगी क़िस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है, कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से… pic.twitter.com/AIIBWxPYti
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2024
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर तंज कसते हुए कहा कि जो हमारे फर्रुखाबाद के सांसद है वह सर्टिफिकेट से सांसद बने है। उन्हे जनता ने नहीं जिताया है। हम तो उनसे कहेगें कि उन्हे इलाज के लिए कोई डाक्टर चाहिए तो हमारे डाक्टर फर्रुखाबाद के जो हारे है उनसे भी इलाज करा सकते है। अगर उन्हें जरुरत हो तो हम फर्रुखाबाद से डा0 है नवल किशोर उन्हें बुलवाकर इन्हे दिखवा सकते है।