एसपी ने दस उपनिरीक्षकों की तैनाती किया फेरबदल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है।
एसपी ने थाना मेरापुर से उपनिरीक्षक आनन्द शर्मा को प्रभारी चौकी अचरा बनाया है। पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को नवाबगंज की बबना चौकी का प्रभारी, कोतवाली मोहम्मदाबाद के पखना चौकी प्रभारी अजय कुमार को थाना राजेपुर, थाना कंपिल के उपनिरीक्षक विमल कुमार को थाना अमृतपुर चौकी प्रभारी, याकूतगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार कोकादरी गेट के आवास विकास चौकी प्रभारी, थाना कादरी गेट से महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को कादरी गेट का चौकी प्रभारी, थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह को याकूतगंज चौकी प्रभारी, चुनाव सेल से प्रताप सिंह को मोहम्मदाबाद के पखना चौकी का प्रभारी, चौकी कादरी गेट चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार को पल्ला चौकी प्रभारी, थाना साइबर क्राइम से कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट चौकी प्रभारी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *