Headlines

एसपी ने अपराधियों को दी अपराध रहित जीवन जीने की शिक्षा

जनपद के 308 अपराधी सत्यापन कराने पहुंचे पुलिस लाइन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ परिसर में जनपद के विभिन्न अभियोगों डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी, गोकशी के आपराधों में जमानत पर आये अभियुक्तगण को थाना स्तर से सत्यापित कराकर पुलिस लाइन फतेहगढ़ बुलवाया गया तथा उनसे वार्ता कर भविष्य में आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त होने से बचने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस साल पहले तक के अपराधियों की सूची बनायी जा रही है। ऐसे अपराधियों की संख्या जनपद में 1400 के करीब है। जो पुलिस की नजर में हैं। रविवार को पुलिस लाइन में करीब 308 अपराधी पहुंचे और एसपी से मिलकर अपराध रहित जीवन बिताने का भरोसा दिया। साथ ही उनसे अपेक्षा की गयी कि वह अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपेक्षा की कि यदि उनका साथ मिला, तो अपराधों में अवश्य कमी आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *