फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतगणना स्थल का पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने एसओजी टीम के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। जगह-जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रही। ईवीएम कक्ष के बाहर पैरामिलेट्री फोर्स मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रही मतगणना में राउंडवार एलाउंसमेंट किया गया। प्रत्येक राउंड में सपा व भाजपा प्रत्याशी एक दूसरे से बढ़त बनाये दिखे। देर शाम तक मतगणना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। हारजीत को लेकर चर्चा करने वालों पर पुलिस नजर बनाये रखी। गेट के बाहर लगी भीड़ को कई बार पुलिस ने खदेड़ कर भगाया। बिना पास अंदर जाने पर पाबंदी रही।
मतगणना स्थल पर एसपी ने घूम-घूमकर किया निरीक्षण
