फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज नरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि बैंक ऋण मामलों एवं मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 मार्च को बैंक संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत होगी। वहीं 25 मार्च को वाहन दुर्घटना प्रतिकर मामलों को निपटाने के लिए जनपद न्यायालय में विशेष लोक अदालत होगी। उन्होंने मामलों को चिन्हिकरण कराने की अपील की है।