नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दृष्टि दोष पाये गये छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क चश्में का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल भारद्वाज के द्वारा विद्यालय में दृष्टि दोष पाए गए छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। अधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा ने कहा कि आजकल के मशीनरी युग में छोटे-छोटे बच्चों की दृष्टि खराब हो रही है। इसका मुख्य कारण गलत खानपान तथा मोबाइल व टीवी शामिल हैं। बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है। जिससे उनकी आंखें जल्दी खराब होने लगती हैं और वह चश्मा लगाने लगते हैं। आंखों की देखभाल जरुरी है, क्योंकि आंखें ही हमें दुनिया की हर चीज का एहसास कराती हैं। इस दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी रतन देव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह लोधी एवं स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।