फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज़। जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के क्षेत्र में अनियंत्रित होकर तेज रफ़्तार एम्बुलेंस ने प्रतीक्षालय में टक्कर मार दी हनुमान मूर्ति के पास 108 एंबुलेंस ने प्रतिक्षालय में मारी टक्कर प्रतीक्षालय में बैठी गर्भवती महिला व उसकी पुत्री की मौके पर दर्दनाक मौत मृतक गर्भवती महिला की बहन गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस में भी बैठे 2 लोग हुए घायल मलबे में दबी सरिता को स्थानीय लोगों ने वे काफ़ी देर बाद निकाला बाहर, सूचना पर पहुंची थाना अमृतपुर पुलिस तीन घायलों को 108 एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल थाना अमृतपुर के ग्राम मुजहा निवासी रूबी जाटव उम्र 25 वर्ष अपनी पुत्री खुशबू, बहन सरिता के साथ रूबी जाटव 8 माह की थी गर्भवती, अपनी दवा लेने आई अमृतपुर आयी थी दवा लेने के बाद हनुमान मूर्ति के पास स्थित प्रतीक्षालय में बैठकर घर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रहीं थी तभी अचानक से करीब दोपहर 12 बजे फर्रुखाबाद के तरफ से आ रही तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने प्रतिक्षालय में मारी जोरदार टक्कर एंबुलेंस का भी अगला हिस्सा पूरी तरीके से हुआ क्षतिग्रस्त चालक मौका पाकर हुआ फरार थाना अमृतपुर क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर हनुमान मूर्ति के पास का मामला।