अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। लखनऊ से आ रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78एचटी/4044 में तेज रफ्तार ट्रक ने ग्राम तौफीक की मडैय़ा के सामने कट मार दिया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और वह पलटते-पलटते बच गयी। बस में लगभग 15 सवारिया मौजूद थी। बस में सवार सोनी उम्र 38 वर्षीय निवासी म्याऊं जनपद बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल सोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया। कस्बा अमृतपुर चौकी इंचार्ज दरोगा विमल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। बस में जो भी अन्य सवारी मौजूद थी उनको अन्य वाहन से अपने गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया। बस के चालक अनिल मिश्रा ने बताया है कि वह लखनऊ से बस को लेकर बदायूं जा रहे थे, रास्ते में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे यह घटना घटित हो गयी।