प्रवक्ता अनुपम अवस्थी ने डायट प्रचार्य का ग्रहण किया पदभार

प्रवक्ताओं ने नये डायट प्रचार्य का किया स्वागत, हुआ वृक्षारोपण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजलमाई में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता अनुपम अवस्थी ने डायट प्रचार्य का पदभार जिलाधिकारी के माध्यम से ग्रहण किया।
डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार देख रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 13 जून को प्रभार सौंपा गया। कार्यभार ग्रहण के दिन ही संस्थान में एक वृक्षारोपण के माध्यम से अपने कार्य की शुरुआत की, जो एक अनोखी पहल है और पर्यावरण की संरक्षण को बढ़ावा देते हुए संस्थान में प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों की गुणवत्ता तरीके से संचालित करने हेतु अपना संकल्प व्यक्त किया। इस समय संस्थान में कार्यरत प्रवक्ता डां0 अनिल कुमार सिंह, कमल कुमार आदि एवं अन्य विशिष्टजन कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर उपस्थित रहे। सभी संकाय सदस्य ने बधाई दी और संस्थान को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए संकल्प व्यक्त किया। फरवरी 2023 से ही संस्थान में अधिकारियों के समस्त पद रिक्त थे। अब अनुपम अवस्थी के डायट प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करने से संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण एवं गतिविधियों में और तीव्रता आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *