फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश व प्राचार्या डा0 शालिनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। प्राचार्या डा0 शालिनी ने छात्रों को खेल के विषय जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया। मुख्यातिथि डा0 रमन प्रकाश ने इंडिया यूथ गेम्स के बारे में विचार सांझा किए तथा खेलों के प्रति भी छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 सत्येंद्र कुमार ने किया। छात्र छत्राओं को खेलो के नियमों से अवगत करवाया। गुरुवार को कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आयुष कुमार प्रथम, राज द्वतीय व अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 200 मीटर दौड़ में शिखा प्रथम, शिवानी द्वतीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में छात्र वर्ग में गौरव पाल प्रथम, आशुतोष द्वतीय व सुमित कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में ऊंची कूद में शिखा प्रथम, आंशी द्वतीय व बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक व लंबीकूद की भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्रीड़ा संयोजक डा0 सत्येंद्र कुमार, महेश कुमार, शिल्पी सिंह, डॉ0 अनामिका सक्सेना, डॉ0 सुंदर लाल ने प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी। इस अवसर पर सुमित, किशन पाल, राजेश व सुरेश भी उपस्थित रहे।