टीएस केके पब्लिक स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टीएस केके पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम दिवस की खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मी दौड़ में प्रथम रूमित, द्वितीय विश्व जीत तथा तृतीय सर्वज्ञ श्रीवास्तव रही। खो-खो बालक प्रतियोगिता में रेड हाउस तथा येलो हाउस फाइनल में तथा बालिका वर्ग में ब्लू हाउस एवं येलो हाउस फाइनल में पहुंचीं। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कांशीराम राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ0 शालिनी ने किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। डा0 शालिनी सिंह ने कहा कि खेल से शरीर व मस्तिक स्वस्थ रहता है और खेल स्पर्दा में जो बच्चे प्रतिभाग करते है उन्हे आगे जाने का मौका मिलता है। आज सभी खेलों को देश में वरीयता दी जा रहीहै। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। प्रबंधक मुकेश सिंह राठौर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वीरपाल सिंह, उदयपाल सिंह, संध्या सिंह, अनग्रह प्रताप सिंह एवं समस्त विधालय स्टाफ उपस्थित रहा।