फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव ने घोषित फ्रन्टल संगठनों के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपनी कमेटी को तीन दिन के अंदर शनिवार तक पार्टी कार्यालय पर जमा करें। जिससे कि कमेटियों का अनुमोदन हो सकें। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन इन दिनों तेजी से जनपद में कमेटियों का विस्तार कर रहा है। ऐसे में जिम्मेदार पदाधिकारी शीघ्र कमेटी को जमा करें। जिन फ्रन्टल अध्यक्षों की कमेटी नहीं बनी है वह शीघ्र बनाये। अन्यथा नेतृत्व के निर्देशानुसार अनुशासन हीनता की परिधि में उन्हें माना जायेगा। ऐसे में सभी घोषित फ्रन्टल अध्यक्ष समय रहते अपनी कमेटी बनाकर उपलब्ध करायें। समाजवादी पिछड़ा वर्ग, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, समाजवादी महिला सभा, समाजवादी मजदूर सभा, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी जमा करें। साथ ही जो फ्रन्टल संगठनों के नगर अध्यक्ष, पार्टी के नगर अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष भी कमेटी को जमा करें। जिससे बीएलओ व बूथ प्रभारी अपनी कमेटी भी जमा करने में अच्छम साबित हो। जिम्मेदारी न निभाने वाले का नाम नेतृत्व को अवगत करा दिया जायेगा और पद मुक्त की कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।