Headlines

श्रीराम जन्मोत्सव कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक बढ़पुर के गांव महलई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथाव्यास रामप्रकाश शास्त्री मधुकर ने बताया कि महाराज दशरथ को चौथेपन में ग्लानि हुई कि हमारा इतना बड़ा साम्राज्य है और सब कुछ होते हुए भी कोई पुत्र नहीं है तब महाराज दशरथ ने गुरु वशिष्ठ के समक्ष अपनी वेदना व्यक्त की। गुरुदेव ने कहा कि धर्म अर्थ काम मोक्ष पदार्थों को पाना बिना यज्ञ के संभव नहीं, गुरु वशिष्ठ की आज्ञानुसार ऋंगी ऋषि से पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया, गुरु वशिष्ठ ने बताया कि भगवान की प्राप्ति के लिए धर्म अर्थ काम मोक्ष चारों फलों की व्याख्या करते हुए बताया कि अर्थ के रूप में शत्रुघन, काम के रूप में लक्ष्मण को व धर्म के रूप में भरत और मोक्ष के रूप में स्वंम राम को पाया, आज महाराज दशरथ को चारों पदार्थों की प्राप्ति हुई। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में आदि काल से यज्ञ की परंपरा रही है, यज्ञ से समस्त जनों की मनोकामनाएं पूर्ण होती रहीं हैं। श्रीराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। कथा परीक्षित सावित्री देवी व बृजलाल सिंह राजपूत श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की व्यवस्था में नवज्योति सिंह, देवेंद्र राजपूत, हरेंद्र राजपूत, सतेंद्र राजपूत, शिवम राजपूत, सत्यम राजपूत, अनिकेत राजपूत, पंचम राजपूत, शिवा राजपूत, शैतान सिंह, रामप्रकाश, अतर सिंह, राजकुमार, सुरेश बाबा, शैलेन्द्र सिंह, संतोष राजपूत, बादाम सिंह, प्रमोद कुमार, बृजभान सिंह, सचिन कुमार, नितिन कुमार आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *