मेधावी बच्चों को प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेन्ट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी एण्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंधौआ नेकपुर फतेहगढ़ का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इंटर मीडिएट में अंकित शर्मा ने 90.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांशु सिंह 86.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे। प्रेम सिंह ने 81.60 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में आर्यन कटियार ने 87.50 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुधांशु ने 85.17 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहे। अर्पित प्रताप सिंह 85.17 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे। निदेशिका रोहतानी विश्वासी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई दी। प्रधानाचार्य रोजीशन विश्वासी ने मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि विद्यालय की ओर से मेधावियों का सम्मान किया जायेगा। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी।