Headlines

कबड्डी में स्टेडियम टीम ने एस0पी0 स्पोर्ट्स को किया पराजित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय कबड्डी जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजेन्द्र नाथ चौधरी व जिला पूर्ति कल्याण अधिकारी संतोष कुमार ने कबड्डी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर तथा टॉस कराकर किया। पहला मैच मदनपुर बनाम मुबारिकपुर की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मदनपुर टीम ने मुबारिकपुर को 09-26 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच राजेपुर एवं स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें 21-12 के अन्तर से स्टेडियम ने राजेपुर की टीम को पराजित किया। तीसरा मैच एस0पी0 स्पोर्ट्स  एवं कायमगंज के मध्य प्रतियोगिता में 24-05 के अन्तर से एसपी स्पोर्टस ने कायमगंज को परास्त किया। चौथा मैच में मोहम्मदाबाद ने 15-05 अंक से नवाबगंज को परास्त किया। प्रथम सेमीफाइनल मैच में शहीद देवानन्द स्पोर्ट्स  मोहम्मदाबाद को स्टेडियम की टीम ने 31-23 के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल मैच में मोहम्मदाबाद एवं एस0पी0 स्पोर्ट्स की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एस0पी0 स्पोर्टस ने मोहम्मदाबाद को 21-08 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच के मुकाबले में स्टेडियम की टीम ने एस0पी0 स्पोट्र्स की टीम को 50-34 के अन्तर से पराजित कर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता में अम्पायर, निर्णायक, सहायक की भूमिका में संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुन कुमार, सुभाष चन्द्र, सपना यादव, अभिषेक शाक्य, विमलेश कुमार, नागेन्द्र सिंह, सत्यम मिश्रा, अथक पटेल, युवा कल्याण अधिकारी अनुराग कुमार व शुभम सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *