फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने फर्रुखाबाद जनपद में समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष का दायित्व देवेंद्र सिंह यादव को सौंपा गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने फूलमाला व मिठाई खिलाकर नव मनोनीत अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव को बधाई दी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की देवेंद्र सिंह पुराने समाजवादी साथी हैं और उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए अधिवक्ता सभा की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं आशा करता हूं कि यह जिम्मेदारी वह अधिवक्ताओं के बीच जाकर के समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों को समझने में सफल होंगे । देवेंद्र सिंह यादव ने शीर्ष नेतृत्व और जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। वहीं उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने साझा की।