जिला अस्पताल के बाहर धरने पर रहे सांसद व परिजन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एसडीएम स्टेनो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, घटना के बाद परिजनों सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया है. मृतक शिवम यादव के परिवार वालों ने एसडीएम सोहावल पर गंभीर आरोप लगाया है.परिजनों ने एसडीएम पर अपने खुद के स्टोनों का जबरन सिर मुड़वाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने सड़क जाम कर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने परिजनों को समझा बूझकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
अयोध्या में शहीद फौजी के बेटे की मौत के बाद जमकर बवाल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आरोपी एसडीएम को हटा दिया गया है। अभिषेक सिंह की जगह राजीव रत्न सिंह को सोहावल का चार्ज दिया गया है। वहीं, अभिषेक सिंह को बीकापुर न्यायिक बना दिया गया है। मृतक के परिजनों ने एसडीएम सोहावल पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था।अभिषेक सिंह के अलावा मिल्कीपुर के एसडीएम पर भी कार्रवाई हुई है। एसडीएम मिल्कीपुर के खिलाफ किसान यूनियन नेता रमेश तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए थे। पाराखानी के कुर्मी का पुरवा गांव में दलित परिवार के मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलवाने का मामला भी सामने आया था।
एसडीएम पर परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
जानकारी के अनुसार कल देर रात सहादतगंज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एसडीएम के स्टेनो शिवम यादव की मौत हुई थी, फौजी राजकुमार यादव के नक्सली हमले में शहीद होने के बाद बेटे शिवम यादव को मृतक आश्रित में चार माह पहले नौकरी मिली थी. परिजनों ने एसडीएम सोहावल पर उत्पीड़न समेत गंभीर आरोप लगाए है. परिजनों ने बीते मंगलवार को जबरन सिर मुंडवाने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस घटना जानकारी लगने पर मृतक के परिजनों के साथ फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन भी धरने पर बैठ गए थे. देर रात जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.