फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए भीमराव सेवा समिति गदनपुर देवराजपुर से जुड़े सदस्यों ने बैठक कर रणनीति बनायी। संस्थापक रोशन लाल के आवास पर समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आने वाली १४ अपै्रल को बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाये जाने को लेकर समिति से जुड़े सदस्यों ने चर्चा की और जिम्मेदारियां सदस्यों को दी गई। जिसमें मीडिया प्रभारी गुरुचरन आजाद, जल सेवा प्रमुख धु्रव सिंह, स्वच्छता प्रमुख पंकज कुमार, साजसज्जा प्रमुख रीतेश और गोलू व मंच प्रमुख पवन श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में भाजपा के जिला मंत्री गुरुचरन आजाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवस्था से संबंधित जिन लोगों को प्रमुख बनाया गया है वह अभी से इस काम पर लग जाये, जिससे कि १४ अपै्रल को मनायी जाने वाली बाबा साहब की जयंती पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने अन्य सदस्यों से भी कहा कि अगर आप लोगों के पास कोई सुझाव हो तो बैठक में रखे। जिससे उस पर विचार किया जा सके। इस बार बड़े ही धूमधाम से जयंती मनायी जायेगी। बैठक में मुख्य रुप से रितेश, रोशनलाल, अजय, गोलू, पंकज, सूरज पुजारी, पुलिस से सेवानिवृत्त रोशन लाल, अभय पाल, आकाश धु्रव, पवन श्रीवास्तव, अजय आदि लोग मौजूद रहे।
बाबा साहब की जयंती के लिए बैठक में बनी रणनीति
