नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मंदिर से भंडारे का प्रसाद खाकर वापस घर जा रहे किशोर को आवारा कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। चीखपुकार करने पर आसपास के लोगों ने बचाया। परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव बरतल निवासी सिंबू दयाल कठेरिया का 10 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार गांव के ही निकट बने मंदिर पर भंडारे का प्रसाद खाकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और किशोर को नोचने लगे। चीखपुकार की आवाज सुनकर मौजूद ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। तब तक किशोर गंभीर घायल हो चुका था। कुत्तों ने उसकी गर्दन व शरीर को नोच लिया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में किशोर को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया। जहां से हालत बिगडऩे पर चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।