नवागत डीडीसी चकबंदी ने दिए चकबंदी में तेजी लाए जाने के निर्देश।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करते ही नवागत डीडीसी चकबंदी एस.के.शुक्ला ने दो टूक शब्दों में अपनी कार्यशैली का संदेश दे दिया।पदभार ग्रहण करने के महज कुछ ही समय बाद चकबंदी से जुड़ी जन समस्याएं जानने अंबेडकरनगर जिले के भीटी तहसील क्षेत्र में पहुंचे डीडीसी चकबंदी श्री शुक्ल ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा मातहतों को सख्त और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पदभार ग्रहण करते ही भीटी तहसील क्षेत्र के परमानंद केवरी और पीथापुर पहुंचे डीडीसी चकबंदी श्री शुक्ला ने काश्तकारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा तात्कालिक रूप से रुकी हुई चकबंदी में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान श्री शुक्ल ने यह भी जानने का प्रयास किया कि आखिरकार चकबंदी में क्या कमी है?बेहद खुले मिजाज में जनता से रूबरू हुए श्री शुक्ला ने चकबंदी अधिकारी अंबेडकर नगर और उनके सहयोगियों को चकबंदी में तत्काल सुधार लाने के साथ साथ किसी भी वित्तीय वर्ष में लटके हुए कार्यों में तेजी लाने तथा चकबंदी को समाप्त कर काश्तकारों की जमीन नाप जोखकर बंदोबस्त तहसील में जमा करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान डीडीसी चकबंदी श्री शुक्ला ने चकबंदी अधिकारी सहित वहां मौजूद कर्मचारियों की लंबी क्लास लगाई और कार्य में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।वहां मौजूद लोगों को आश्वासन देते हुए डीडीसी चकबंदी श्री शुक्ला ने कहा कि चकबंदी निष्पक्षता पूर्वक इसी वित्तीय वर्ष में समाप्त कर दी जाएगी और काश्तकारों को कहीं भी चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई करूंगा।इस दौरान चकबंदी अधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई तय-डीडीसी चकबंदी
