कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सीएचसी कायमगंज का डिप्टी सीएमओ डॉ0 दलवीर सिह ने औक्षक निरीक्षण किया। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हडक़म्प मच गया। डिप्टी सीएमओ ने अटेन्डेन्स रजिस्टर चेक किया। जिसमें वीसीपीएम विनय मिश्रा व नेत्र परीक्षण आरके चतुर्वेदी अनुपस्थित मिलने पर उनका स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड मं पहुँचकर निरीक्षण किया। महिला वार्ड में बेड पर एक मरीज मिलने पर उन्होंने स्टाफ नर्सों से पूछा कि कितनी महिलाओं का प्रसव हुआ। जिस पर नर्स ने कहा कि १० महिलाओं का प्रसव किया गया। जब डिप्टी सीएमओ ने कहा कि प्रसूतायें कहां, तो स्टाफ नर्स रोनिता ने कहा कि वह बिना बताये अपने-अपने घर चली गईं। जिस पर उन्होंने स्टाफ नर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसव होने के ४८ घन्टे के बाद प्रसूता को डिसचार्ज किया जाये। वहीं प्रसूताओं से वसूली को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ0 शोभित शाक्य से कहा किसी भी हालत में प्रसूताओं से वसूली नहीं होनी चाहिए, जो भी स्टाफ नर्सें वसूली करती पाई जायें उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।