फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्तीऔ कराया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रुचि मिश्रा 1८ वर्ष पुत्री शिवकुमार मिश्रा निवासी जरा रहीमपुर थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर की रहने वाली है। युवती ने शुक्रवार को जहर खा लिया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से भी चिकित्सक डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने उसकी हालत नाजुक देख उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। रुचि बीएससी की छात्रा है। वहीं बहन वंदना मिश्रा का कहना है कि रुचि आज कालेज गयी थी। कालेज से आने के बाद पता नहीं अचानक उसने घर में रखी जहरीली दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे रेफर कराकर बाहर लेकर चले गये। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है कि युवती ने क्यों जहर खाया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने खाया जहर, हालत गंभीर
