पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निबिया निवासी युवक अभिषेक पुत्र तेजपाल घर में बिना कुछ बताए हुए चला गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, परन्तु युवक का कोई भी पता नहीं लगा। रात्रि लगभग 8.00 बजे के करीब युवक का शव तालाब में दिखाई दिया। जिसको लेकर परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस के द्वारा युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है की मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा इंटरमीडिएट का छात्र था। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार युवक शराब पीने का भी आदी था।