Headlines

छात्र आधा सैकड़ा, दूध ढाई लीटर, मिड-डे-मीड या मखौल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार द्वारा चलाई जा रही है मिड-डे-मील योजना को अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं पलीता लगा रहे है। अधिकांश विद्यालय में नहीं बंटता दूध।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी की निष्क्रीयता के चलते शिक्षक-शिक्षिकायें बच्चों को मीनू के अनुसार मिड-डे-मील नहीं दे रहे हैं। बुधवार को वार्ड नंबर सात रानी अवंतीबाई नगर के सभासद कुलदीप कुमार ने प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह में जाकर देखा तो वहां छात्र संख्या आधा सैकड़ा से अधिक होने पर मौजूद प्रधानाध्यापिका ने ढाई लीटर मंगाया। आधा सैकड़ा बच्चों में ढाई लीटर दूध कैसे बांटा जा सकता है। जब सभासद कुलदीप कुमार ने शिक्षिका से इस बाबत जानकारी करनी चाही, तो शिक्षिका का जवाब था कि आप कौन होते हैं और भडक़ गयी। यह हाल एक इस विद्यालय का नहीं, बल्कि अधिकांश विद्यालयों में यही हाल है। जिससे साफ जाहिर होता है की सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड-डे-मील योजना का शिक्षक शिक्षिकाएं भरपूर उठा रहे हैं। बताते चलें कि मिड-डे-मील योजना में छात्र-छात्राओं को भरपेट भोजन नही मिलता है। थोड़ा बहुत मिड-डे-मील देकर इतिश्री कर ली जाती है। जबकि सरकार द्वारा चलाए जा रही मिड -डे-मिली योजना में मीनू के हिसाब से भोजन देने का प्रावधान है, लेकिन ऐसे प्रावधान को शिक्षक शिक्षिकाएं पलीता लगाते हैं। जब आज इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा से फोन पर संपर्क साधा गया तो उनका फोन नहीं लगा और ना ही उनसे कोई बात हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *