फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइकों की भिड़ंत में छात्र घायल हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक सहित फरार हो गया। घायल छात्र को सीएचसी शमशाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला दारूदगिराह निवासी मोहित कुमार जो जिले के महाविद्यालय में बीएससी फाइनल का छात्र है। घटना के संबंध में बताया गया है बाइक सवार छात्र परीक्षा देने के लिए फर्रुखाबाद गया था। जब वह परीक्षा देकर घर वापस आ रहा था, उसी दौरान रोशनाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित अमलैया आशानंद के पास से गुजरते समय बाइक सवार की एक अज्ञात बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना मे छात्र दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात बाइक चालक बाइक सहित फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में कुछ संभ्रांत लोगों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस जिसके सहारे घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।