फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छात्र का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के लिए चयन हो गया है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय नगला कुम्हारी के कक्षा ५ के छात्र नित्यम पुत्र जगदीश सिंह का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के लिए हो गया। छात्र का चयन होने पर शिक्षकों की हौसलाआफजाई की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं छात्र के अभिभावकों ने भी शिक्षकों को धन्यवाद दिया कि उन्हीं की पढ़ाई लिखाई से उनके पुत्र का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन हो पाया है।
छात्र का राजकीय आश्रम पद्धति मोहम्मदाबाद में हुआ चयन
