विज्ञान, गणित और अंग्रेजीू की कॉपियों में निकल रहे पांच सौ तक के नोट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कॉपी चली गुरु के पास कर देना जी हमको पास, जीवन भर रहेगा आपका एहसान, कर दो मेरा बेड़ा पार, गाय हमारी माता है नम्बर देना आता है, एवं गुरुजी करो कृपा तो हो जाये मेरा विवाहज्ज्।
यह किसी नाटक के संवाद नहीं हैं और न ही किसी फिल्म का डायलॉग हैं, बल्कि ये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की मूल्यांकन हेतु आयीं उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों द्वारा पास करने हेतु गुरुजी के लिए लिखी गयीं मार्मिक पंक्तियां हैं। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों द्वारा रखे नोट भी निकल रहे हैं। कॉपियों के अंत में अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा जय श्रीराम भी लिखा गया है। गुरुवार तक बोर्ड परीक्षा की 2.45 लाख कॉपियां जॉची जा चुकी हैं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की 112069 तथा इंटरमीडिएट की 117311 उत्तर पुस्तिकायें जिले में मूल्यांकन हेतु आयी थीं। हाईस्कूल के मूल्यांकन हेतु जनपद जनपद में दो केंद्रों जीजीआईसी तथा जीआईसी फतेहगढ़ बनाया गया, जबकि इंटरमीडिएट के मूल्यांकन हेतु एक मात्र रस्तोगी इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया। मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से शुरु हुआ था। आठवें दिन हाईस्कूल की 106998 तथा इंटरमीडिएट की 109408 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। मूल्यांकन कार्य की अवधि ०2 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है, परन्तु उम्मीद है कि मूल्यांकन कार्य 29 मार्च तक समाप्त हो जायेगा।
बोर्ड की कॉपियों में छात्र-छात्राओं ने पास करने हेतु लिखी मार्मिक अपील
