Headlines

भ्रष्ट चौकी इंचार्ज से पीडि़त छात्र को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं

दबंगों से मिलकर पीडि़त छात्र पर समझौते का बना रहे दबाव
पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांगा न्याय
पीडि़त बोला खाकी व दबंग मिलकर कभी भी करवा सकते उसकी हत्या
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन छात्र के साथ दबंगों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में कार्यवाही करने के बजाय उल्टा छात्र पर ही समझौते का दबाव बना रही है। समझौता न करने पर उसे जेल भेजने की धमकी दे रही है। जिस पर छात्र ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार विवेक कुमार पुत्र गिरन्द सिंह निवासी रजलामई थाना शमसाबाद 12वीं कक्षा का विद्यार्थी है। वह दिनांक 22.03.2025 को समय लगभग 8:10 बजे सुबह पीडि़त अपनी कोचिंग से घर वापत्त आ रहा था, तो शमसाबाद चौराहे पर अहम प्रताप सिंह पुत्र पप्पू यादव निवासी ग्राम मुरैठी थाना शमसाबाद ने स्कूटी से पीडि़त की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया था। जब पीडि़त ने टक्कर मारने का विरोध किया, तो अहम प्रताप सिंह ने पीडि़त के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। जिसकी सूचना पीडि़त ने थाने में दी, तो थाना पुलिस ने समझा बुझाकर वापस कर दिया। जिससे अहम प्रताप सिंह पीडि़त से रंजिश मानने लगा और कहा कि साले तुझे मारूंगा जरूर तूने मेरी पुलिस में शिकायत की है। पीडि़त बीते दिन सुबह कोचिंग के लिए जा रहा था, तभी मुरैठी पेट्रोल टंकी के पास अहम प्रताप सिंह पुत्र पप्पू यादव व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति सूरत शिनाख्त निवासीगण ग्राम मुरैठी थाना शमसाबाद ने पडि़त को रोका और गाली-गलौज कर लात-घूसों एवं चप्पल से मारने पीटने लगे। पीडि़त के सीने पर अहम प्रताप सिंह से तमंचा रख दिया और जाति सूचक गालियों देते हुये कहा कि चमरा तुझे जान से मार देंगे। तू जानता नहीं है कि मेरे बाप कत्ल कर चुके है। तब पीडि़त ने मारपीट की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुँची उससे पहले उपरोक्त लोग पीडि़त को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तब डायल ११२ पुलिस ने पीडि़त को थाने जाने की सलाह दी। जब पीडि़त थाने गया, तो पुलिस ने पीडि़त को थाने से भगा दिया गया। तब सोमवार को पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। बताते चलें कि छात्र ने फैजाबाद चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। जिसके चलते वह दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उल्टा पीडि़त छात्र को ही धमका रहे हैं और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। छात्र का कहना है कि ऐसे में कभी भी दबंग उनके साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। जिसकी जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज फैजबाग जितेंद्र कुमार व दबंगों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *