अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। वन विभाग द्वारा 2 फरवरी को बर्ड वाचिंग एवम् वेट लैंड-डे मनाया जाता है। वन विभाग के तत्वाधान में राजेपुर ब्लाक के नागल हूशा में स्थित कुठिला झील पर बर्ड वाचिंग एवम् वेटलैंड-डे के उपलक्ष्य में वनविभाग के अधिकारियों ने संविलियन विद्यालय नगलाहूशा के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के सहयोग से रैली निकाल कर लोगों को बर्ड वाचिंग एवम् वेटलैंड-डे के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने मौजूद लोगों को कुठिला झील पर मौजूद प्रवासी पक्षी स्नैक बर्ड, साइबेरियन किंग फिशर, ब्लैक आइब्रिस पौंड हर्ब आदि पक्षियों से परिचय कराया तथा प्रवासी पक्षियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रवासी पक्षी देखकर छात्र-छात्राएं गदगद दिखाई दिए। कार्यक्रम सफल बनाने में नागल हूशा संविलियन विद्यालय के इं0 प्रधानाध्यापक ओमदत्त शुक्ला सहित शिक्षकों ने सराहनीय योगदान किया। रामसुरेश यादव, डीएफओ ओमप्रकाश, एसडीओ रत्नेश कुमार, रामकुमार आदि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षक राहुल, सत्यम, सेंगर, रामवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।