नव वर्ष पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किया प्रस्तुत

प्रतिभागियों को शील्ड देकर किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सॉफ्टेक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा नववर्ष कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। निदेशक दीपक गुप्ता व शिवम गुप्ता ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। समारोह में प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। गणेश वंदना गार्गी गुप्ता ने प्रस्तुत की। प्रिंसी मिश्रा ने घर आजा परदेशिया पर नृत्य किया। आशी सक्सेना ने नैनो वालों ने गीत पर नृत्य किया। कासिफ खान, आरिफ खान, नितिन सक्सेना, यश शुक्ला, सम्राट वर्मा, अभिषेक मिश्रा, आदिल खान, स्नेहा गुप्ता, श्रद्धा पटवा, दिया वर्मा, अंशिका राजपूत, काजल सिंह ने समूह नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही हीरा लाल, कासिफ खान, आरिस खान, नितिन सक्सेना, आदिल खान, नितिन बाजपेयी, स्नेहा गुप्ता, अंशिका राजपूत आदि ने हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों को लोटपोट करने पर मजबूर किया। संचालन संजीव कुमार ने किया। निदेशक दीपक गुप्ता व शिवम गुप्ता, नैन्सी वर्मा, कपिल कुमार पाल, रुपाली वर्मा, कशिश वर्मा आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *