कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवाकर इटावा वंदना सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड के साथ किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने डांस कर सभी को मत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कब्बाली के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। वहीं नर्मदा की व्यथा, देश भक्ति गीतों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्राओं ने आम्रपाली नाटक का मचन कर दशर्को को भाव विभोर कर दिया। छात्राओं ने स्टेट डांस प्रस्तुत कर सभी राज्यों की झलक दिखाई। इस दौरान छात्राओ को एनसीसी अवार्ड ग्रह परीक्षा के लिए शकुन्तला देवी स्कालरशिप कक्षा-10, 12 एवं स्नातक व परास्नातक की टॉपर छात्राओं को अवार्ड एव ग्लोरी ऑफ द पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मुख्य अतिथि वंदना ने बच्चों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने छात्राओं के कार्यक्रम एवं उनकी लगन शीलता व परिश्रम की प्रशसा की और उन्हे सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रबन्धक मोनिका अग्रवाल ने सभी छात्राओं और शिक्षक व शिक्षकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। प्राचार्या वेणू सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन सुरभि श्रीवास्तव एवं प्रभजन कुमार ने किया। इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रबन्ध तन्त्र के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किये प्रस्तुत
