फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका डिग्री कॉलेज लोहियापुरम आवास विकास में आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें महाविद्यालय की छात्राओ ने बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्राओं ने एक से बढक़र एक क्राफ्ट की वस्तुएं बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्राचार्या डा0 प्रेमलता श्रीवास्तव एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए प्रतिभाग किया। प्राचार्या ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर ऐसी प्रतियोगितायें आयोजित करती रहेंगी। जिससे छात्रायें पढ़ाई के साथ-साथ हुनरबंद भी बनें। उन्होंने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की जिसमें तीन छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आकांक्षा व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अंजली एवं तृतीय स्थान पर स्वैली कटियार, अंशिका श्रीवास्तव, संजना राठौर, पारूल मिश्रा रही है।