फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिवाली माई भारत वाली के तत्वधान में भारतीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ0 विजय, अशोक मिश्रा, विवेक शुक्ला, बलराम सिंह, सर्जेश आदि उपस्थित रहे। सफाई अभियान के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 आलोक बिहारी लाल द्वारा किया गया।