फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कन्हैया लाल रामशरण रस्तोगी इंटर कालेज में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वीके सिंह व सीडीओ अरविन्द कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार छात्रों को शपथ दिलायी गई। उन्होंने कहा कि जो युवा १८ साल का उम्र पूर्ण कर चुके है और नये मतदाता है वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और इस मतदान में बढ़-चढक़र भाग ले और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रहित में बढ़-चढक़र प्रतिभाग करते हुए मतदान करवायें। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश प्रसाद, महाराज सिंह, डा0 यशवंत सिंह, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह, हिमांशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। छात्रों ने नारे लगाये।