
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर से बरेली जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने से यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और वह आनन-फानन में बस से नीचे उतर आये। इस प्रकार से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर के बस अड्डा फजलगंज डिपों की गाड़ी वहां से रवाना हुई। जिसे पवन अग्निहोत्री पुत्र रामकिशन अग्निहोत्री चला रहा था व परिचालक महिपाल सिंह पुत्र जयप्रकाश यादव उसके साथ में था। कानपुर से चलकर गाड़ी छोटी जेल के निकट स्थित कुटरा कालोनी के सामने पहुंची तो उसमें तेज आवाज के साथ इंजल में आग लग गयी। वोनट में धुंआ निकलने लगा। आनन-फानन में चालक व परिचालक ने घटना पर नियतंत्रण करने के लिए सभी यात्रियों को नीचे उतारा और वोनट खोल दिया, तब जाकर आग पर काबू पाया। ऐसे में जरा सी असावधानी बड़ी घटना अंजाम आ सकती है।
