फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अचार संहिता के उल्लंघन व कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने के मामले में 27 जनवरी 2022 में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कोतवाली फतेहगढ़ ने मुकदमा दर्ज कराया था। चौकी इंचार्ज द्वारा दर्शाया गया कि प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा नामांकन के पश्चात अपने 30-35 अज्ञात समर्थकों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए नारेबाजी की। इसी मुकदमे में न्यायालय से कई बार सम्मन जारी किये गये, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसी मामले में विवेचक ने साक्ष्य गवाह के आधार न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ने प्रसंज्ञान लेकर सुनील दत्त दिवेदी को सम्मन जारी किया।