फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को संसद भवन में हुई धक्का-मक्की के दौरान गिरकर फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
रविवार को थाना कादरीगेट क्षेत्र के रेडिएंटो केम्पस में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने सुंदरकांड का पाठ कराया। सांसद मुकेश राजपूत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जितेंद्र सिंह व उनकी पत्नी अलका सिंह ने भी सुंदरकांड पाठ किया। वहीं सांसद मुकेश राजपूत के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की गई। जितेंद्र सिंह ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत के साथ संसद में हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। आदर्श राजनीति में इस तरीके के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है। राहुल गांधी को अपने द्वारा किए गए घृणित कार्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। सुंदरकांड पाठ में मुकेश राठौर, सुरेंद्र पांडे, रविशंकर सिंह, उमेश गुप्ता, अनुराग सिंह, रमेश सोमवंशी, अनिल प्रताप सिंह, मनोज सिंह गौर, राहुल चौहान, विशाल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।